तीरंदाज, रायपुर। नोएडा में चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कोरोना कोविड गाउडलाइन के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में सीएम बघेल ने चुनाव आयोग व भाजपा पर निशाना साधा है। देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है, अगर यह गलत है तो चुनाव आयोग आए और बताए कि कैसे चुनाव प्रचार किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी दौरे पर रहे। स दौरान उन्होंने नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। डोर टू डोर कैंपेनिंग कर पंखुड़ी पाठक के पक्ष में वोट अपील कर रहे थे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के खिलाफ नोएडा के गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई। अब इसे लेकर सीएम बघेल ने चुनाव आयोग व भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है।
मेरी अपनी सुरक्षा का घेरा, उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा और फिर मीडिया के दर्जनों साथी। उस पर गांव की तंग गलियां और लोगों का कांग्रेस के प्रति उत्साह।
कुल जमा चार लोग मेरे साथ थे पर भीड़ दिखने लगी।
और मा. राजनाथ जी के बेटे के ख़िलाफ़ प्रचार करें तो इतना तो होगा। #FIR #DoorToDoor
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2022
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा था। हमारे साथ सुरक्षा कर्मी, स्थानीय पुलिस व कुछ पत्रकारों की भीड़ थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग भी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं। उनके खिलाफ किसी प्रकार का मामला नहीं बनाया गया। यह एकतरफा कार्रवाई है। सीएम बघेल ने कहा है कि निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष आचरण करना चाहिए। विधानसभा चुनाव का माहौल है पार्टी प्रचार ना करें तो क्या करें। चुनाव आयोग को आकर बताना चाहिए कि कैसे चुनाव प्रचार किया जाए तो हम वैसा ही प्रचार करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि चाहे जितनी कार्यवाही हो हम उत्तर प्रदेश की जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस पार्टी का प्रचार करेंगे।