भिलाई। किसी न किसी कारण से वैक्सीनेशन से जो लोग वंचित हो जा रहे हैं उनके लिए बड़ी राहत भरी सूचना है। ऐसे लोगों को लिए अब रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर खुल सकेंगे।
देश में कोरोना के बढ़ते केस के बीच वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। समय पर सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसलिए मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में कहा गया है कि ज़रूरत पड़ने पर वैक्सीनेशन सेंटर्स रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं।
राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर है, तो रात 10 बजे तक (CVC) कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोले जा सकते हैं। वहीं कोविड टीकाकरण केंद्रों के समय को लेकर राज्यों की दुविधा पर केंद्र ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रात 10 बजे तक टीका लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
वहीं इस मामले पर कई राज्यों की ओर से केंद्र से कहा गया कि ऐसी धारणा है कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सीवीसी (कोविड-19 वैक्सीनेसन सेंटर) का समय होता है। जिसके बाद केंद्र ने यह पत्र लिखा। नए आदेश पर दुर्ग जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा अभी टीकाकरण गाइड लाइन में स्वास्थ्य मंत्रालय से ऐसा कोई पत्र नहीं आया है।
प्रदेश में 22 लाख 60 हजार से ज्यादा का लक्ष्य
आपको बता दें कि कोरोना व ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज से देशभर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही गंभीर बीमारी के मरीज जो कि 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की ऐहतियाती डोज दी जा रही है। प्रदेश में 22 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की प्रिकॉशन डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रिकॉशन डोज के लिए दुर्ग-भिलाई, रिसाली, भिलाई 3 चरोदा आदि क्षेत्रों में बूस्टर डोज देने 45 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। इस दौरान निगम के मुख्य कार्यालय सहित जोन कार्यालय को केंद्र बनाया गया है।
ये है टीकाकरण की स्थिति
छत्तीसगढ़ में पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर अब तक तीन करोड़ 26 लाख 91 हजार 036 टीके लगाए गए हैं। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 92 लाख 29 हजार 213 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और एक करोड़ 27 लाख 11 हजार 629 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद से 3 जनवरी से 9 जनवरी तक सात लाख 50 हजार 194 किशोरों का टीकाकरण किया गया है।
(TNS)