तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। 60 प्लस के लोगों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का प्रिकॉशन डोज देने की तैयारियां की गई हैं। राजधानी रायपुर, दुर्ग व भिलाई के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में प्रिकॉशन डोज देने की तैयारियां कर ली गई हैं। सोमवार को पहले हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले प्रिकॉशन डोज दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि जरूरत मंद लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी जाएगी। बूस्टर डोज की तारीख का भी उन्होंने ऐलान कर दिया था। बूस्टर डोज को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विस्तृत गाइड लाइन भी जारी की गई है। खासबात यह है कि बूस्टर डोज के लिए अलग से कोविन एप में रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। दूसरी डोज लेने के बाद जिनके 9 माह पूरे हो चुके हैं वे कोरोना की प्रिकॉशन डोज लेने के पात्र होंगे। वे सीधे टीकाकरण केन्द्र में जा कर टीका लगवा सकेंगे।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की प्रिकॉशन डोज के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की जगह उन्हीं सेंटरों का इस्तेमाल किया जाएगा जहां पहले से वैक्सीनेशन हो रहा है। पहली व दूसरी डोज के साथ ही यह तीसरी डोज भी दी जाएगी। पात्र व्यक्ति सीधे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन की तीसरी डोज लगवा सकते हैं। 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिनको पहले से कोई गंभीर हो उन्हें बूस्टर डोज दिया जाएगा। इसमें हार्ट, शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर, एचआईवी, टीबी आदि बीमारियों का क्राइटेरिया बनाया गया है जिन्हें बूस्टर डोज दिया जाएगा।
अकेले रायपुर में एक लाख से ज्यादा लोग
प्रिकॉशन डोज के पात्र व्यक्तियों की बात करें तो अकेले रायपुर में एक लाख से ज्यादा लोग हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 37 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर, 34 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर व 60 प्लस वाले 50 हजार से ज्यादा हैं। राजधानी रायपुर में प्रिकॉशन डोज के लिए विस्तृत तैयारियां हैं। यहां सरकारी दफ्तरों में भी टीकाकरण की तैयारी की जा रही है। इस सबंध में रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। जिसमें सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे जिसमें इसे लेकर अन्य दिशा निर्देश भी जारी होंगे।
TNS