रायपुर। राजधानी रायपुर में गाड़ियों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है। वीआईपी रोड के साथ हाइवे में गाड़ियों की तेज रफ्तार किसी ने किसी के मौत का कारण बन रही है। शनिवार देर रात आरंग जाने वाले हाइवे में जोरा इलाके के पास एक तेज रफ्तार कार बिजली से खंभे से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। खंभे से गाड़ी के टकराने से कार सवार युवक और युवती को चोट आई है। लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि राजधानी के आरंग मार्ग में जोरा इलाके में शनिवार की आधी रात तेज रफ्तार हुंडई कार बिजली के खंभे से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कार के सामने के हिस्से का परखच्चे उड़ गए। हेल्पर साइड सामने का चक्का उखड़कर दूर जा गिरा। गाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार सवार और युवक-युवती गंभीर चोट आई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को गंभीर हालत में राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल युवक की पहचान देवेंद्र नगर निवासी आयुष कौशिक के रुप में हुई है। आयुष अपनी महिला मित्र जगदलपुर निवीस सिमरन दुबे के साथ कार में गया था। वापसी के दौरान शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। जिसमें दोनों घायल हो गए।