तीरंदाज डेस्क। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सेंचुरियन में हुए टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। 5 दिवसीय टेस्ट मैच में 4 दिन का ही खेल हो सका इसके बाद भी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल के शानदार शतक की मदद से 327 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत की दूसरी पारी भी संतोषजनक नहीं रही 174 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। पहली पारी में मिली बढ़त के कारण भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मैच 113 रनों से जीत लिया। पहली पारी में 123 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए या हार कभी ना भूलने वाली होगी। सेंचुरियन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें ही अफ्रीका को हरा पाई थी। वही इस मैदान पर 21 साल से अफ्रीका ने कोई टेस्ट नहीं गंवाया। 21 साल बाद भारत के हाथों उसकी हार हुई। इस मैच के हीरो जहां एक तरफ केएल राहुल रहे दूसरी और मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल 8 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने भी उनका बेहतर साथ दिया। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज व रविचंद्रन अश्विन के खाते में दो-दो विकेट आए।