नई दिल्ली। कोरोना के नए वायरस ओमीक्रॉन स्वरूप के बढ़ते संक्रमण के बीच देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए टीका आ चुका है। केंद्र सरकार ने अगले साल के प्रथम सप्ताह में टीका लगाने का अभियान शुरू करने जा रही है।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह जानकारी दी। पीएम ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन (vaccine for children) प्रारंभ होगा। 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरुआत की जाएगी।
ये भी ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने एलान किया कि तीन जनवरी से बच्चों को भी वैक्सीन (vaccine for children) दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि 10 जनवरी से हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्री-कॉशन डोज (precaution dose jabs for frontline workers) दी जाएगी। साथ ही 10 जनवरी से 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों या गंभीर बीमारी से पीड़ितों को भी डॉक्टर की सलाह पर प्री-कॉशन डोज यानि बूस्टर डोज दी जाएगी।
स्कूल-कॉलेज जाते बच्चों की चिंता होगी दूर
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही, स्कूल और कॉलेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता भी कम करेगा। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन इससे डरें नहीं, सतर्क रहें।सभी गाइडलाइन का पालन करें क्योंकि यही कोरोना के खिलाफ लड़ने का बहुत बड़ा हथियार है।
ये है नई तैयारियां
पीएम ने कहा कि देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, 1.40 हजार ICU बेड हैं, 90,000 बेड विशेष तौर पर बच्चों के लिए हैं। देश में 3000 से ज्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। राज्यों को जरूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता दी जा रही है।
संक्रमण की देश में ये है स्थिति
गौरतलब है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए।
(TNS)