तीरंदाज, भोपाल। खजुराहो में कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश का सियासी माहौल गरमा गया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहां है दूसरे राज्य में आकर बिना किसी पूर्व सूचना के चुपके से कार्रवाई कर छत्तीसगढ़ पुलिस ने संघीय मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी छत्तीसगढ़ के डीजीपी से स्पष्टीकरण लेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार तड़के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रहे कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर रायपुर में अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं। महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कालीचरण महाराज के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। छत्तीसगढ़ पुलिस की तीन टीमें दिल्ली, महाराष्ट्र और एमपी में तलाश में लगी थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कालीचरण महाराज खजुराहो में छिपे हैं। गुरुवार सुबह 4:00 बजे रायपुर पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शाम तक उन्हें रायपुर लाया जाएगा इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कालीचरण महाराज कि इस प्रकार गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसे संघीय मर्यादा का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया, यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। वहीं इस मामले में सीएम भूपेश बघेल का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ही कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार व वकील को सूचना दे दी गई है। रायपुर पहुंचने के बाद कालीचरण महाराज को कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।
हमने पूरी प्रक्रिया का पालन किया: गृहमंत्री ताम्रध्वज
वहीं, इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है। उन्होंने कहा कि कालीचरण को सुबह 4 बजे पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है और उसे रायपुर लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री भी महात्मा गांधी के सामने झुकना शुरू कर दिए हैं। राजनीति में भी उनका नाम आगे लेकर चलना शुरू कर दिए हैं।
(TNS)