रायपुर। देश के सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के कर्मचारी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide strike) आज से जाएंगे। दरअसल, बैंक यूनियनों (Bank union) ने 16 और 17 दिसंबर तक बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, जिससे अगले 2 दिनों तक कामकाज प्रभावित हो सकता है। बैंकों के निजीकरण के विरोध (Protest against privatization) में बैंक संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
प्रदेश के ये बैंक हड़ताल में होंगे शामिल
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (AIBOC- AIBEA- NCBE- AIBOA- BEFI- INBEF- INBOC- NOBW- NOBO) के आह्वान पर देश भर के 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल में शामिलहोंगे। फोरम की रायपुर इकाई सुबह 10 बजे, पंजाब नेशनल बैंक, मोती बांग चौक के सामने एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन करेंगे।
इसलिए हो रहा विरोध
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण करने का ऐलान किया था। हालांकि सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा में निजीकरण को लेकर बनी कैबिनेट कमेटी पर कहा कि दो बैंक जिनका निजीकरण होना है,
उस पर फैसला नहीं लिया गया है।
(TNS)