मुंगेली। चप्पल कांड (Chappal scandal) एक बार फिर सुर्खियों में है। मुंगेली में सीईओ को चप्पल से मारने की कोशिश करना जिला पंचायत सदस्य (District Panchayat membe) को भारी पड़ गया। जिला पंचायत सदस्य और उसके पति के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ के आवेदन के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार जरहागांव थाने में जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास (CEO Rohit Vyas) के आवेदन के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्दे पर जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू ( District Panchayat member Laila Nanku) और ननकू भिखारी (Nanku beggar) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंगेली एसपी को दिए आवेदन में जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास ने बताया कि 23 दिसंबर को दोपहर एक बजे के आसपास जब वे अपने कार्यालय में थे, तो जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी और ननकू भिखारी उनके कमरे में आए और 15वें वित्त की राशि से कार्यों की स्वीकृति को लेकर चर्चा की। उन्हें जानकारी दी, लेकिन वे दी गई जानकारी से असंतुष्ट होकर उग्र होकर अनर्गल आरोप लगने लगीं। इससे उनकी साजिश की मंशा भांपकर में बाहर आ गया और अन्य महिलाओं से चर्चा करने लगा।
सीसीटीवी फुटेज एसपी को सौंपा
महिलाओं की समस्या पर चर्चा कर वापस जा रहा था तो जिला पंचायत सदस्य और उनके पति फिर से मेरे चौंबर में आने लगे। उनके सुनियोजित षड्यंत्र को भांपकर में बाहर ही रुक गया, लेकिन लैला ननकू ने उग्रता करते हुए मुझे चप्पल से मारने के लिए आगे बढ़ी, जिसे मेरे सैनिक ने बीच-बचाव कर रोक लिया। अपनी बातों के प्रमाण में उन्होंने जिला पंचायत के सीसीटीवी फुटेज और कमरे में हुई बातचीत का ऑडियो भी एसपी को उपलब्ध कराया है।
(TNS)