गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के कारण सीएम हाउस में केवल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया था। आदिवासी नृत्य महोत्सव 28 से 30 अक्टूबर तक और राज्योत्सव 28 से 1 नवंबर तक चलेगा। इसमें देश के 29 राज्यों समेत 7 अन्य देशों से भी कलाकार शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
ऐसा होगा कार्यक्रम
28 अक्टूबर की शाम में राज्यपाल अनुसूईया उइके मुख्य अतिथि होंगी, जबकि सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। अगले दिन पंजाब के सीएम एस चरणजीत सिंह चन्नी मुख्य अतिथि होंगे, स्पीकर चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 31 अक्टूबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केन्द्रित प्रदर्शनी व संगोष्ठी होगा। अगले दिन 1 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह के साथ ही राज्योत्सव का समापन हो जाएगा। समापन समारोह में सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अध्यक्ष होंगे।
(TNS)