TIRANDAJ DESK. Reliance Jio हमेशा से ही ग्राहकों के लिए कुछ अच्छा और बजट में आने वाले प्रोडक्ट त्यार करते रहता है, चाहे फिर बात 4G सेवाएं की हो या फिर JioPhone की दोनों ही भारतीय मार्केट में सफल रहे हैं, इस कड़ी में भारत में सबसे बड़े सब्सक्राइबर बेस वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio एक सस्ता और लोगों के बजट में आने वाला लैपटॉप, Jio Book लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें की इस लैपटॉप Jio Book की कीमत लगभग 15000 तक की हो सकती है।

यह लैपटॉप उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है, जिन्हें लैपटॉप की जरूरत तो है, लेकिन वे इस पर ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं। रिलायंस जियो के इस बजट में आने वाले लैपटॉप की कीमत केवल 184 डॉलर यानि करीब 15,000 रुपये तक होने की संभावना है।

इस लैपटॉप को तैयार करने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट और चिपमेकर क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की है। क्वालकॉम जहां नए डिवाइस के लिए कंप्यूटिंग चिप्स तैयार करेगी, वहीं माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज OS के साथ कई ऐप्स का सपोर्ट दे सकती है। कंपनी ने जिस प्रकार से 4G सेवाएं और JioPhone में सफलता प्राप्त की है, वैसे ही जियो बुक में भी सफलता दोहराने की कोशिश कर रही है।
तीन महीने के अंदर हो सकता है लॉन्च
जियो बुक से जुड़े संकेत के मुताबिक यह लैपटॉप पहले स्कूल-कॉलेज और सरकारी संगठनों के लिए उपलब्ध होगा, और अगले तीन महीने के अंदर इस लैपटॉप को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। इस बजट में आने वाले सस्ते लैपटॉप में यूज़र्स को 4G कनेक्टिविटी मिलेगी साथ ही इसके लिए इंबेडेड 4G सिम कार्ड को इसका हिस्सा बनाया जा सकता है। यूज़र्स इस लैपटॉप में इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए स्मार्टफोन्स की तरह रीचार्ज कर सकेंगे।

जियो बुक में होगा कंपनी का सॉफ्टवेयर
जियो बुक लैपटॉप लॉन्च के बाद में 15 प्रतिशत की बढ़त लैपटॉप मार्केट में देखने को मिल सकती है। इस लैपटॉप में जियो का अपना JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, साथ ही JioStore से ऐप्स डाउनलोड करने का ऑप्शन भी यूजर्स को मिल सकता है। कंपनी इस लैपटॉप को टैबलेट के विकल्प के तौर पर स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वाले यूजर्स के लिए ला सकती है।


































