KAWARDHA NEWS. कवर्धा लाठीचार्ज घटना को लेकर प्रदेश की सियासत लगातार गरमाती जा रही है । कांग्रेस इस घटना को लॉ एंड ऑर्डर से जोड़ कर गृहमंत्री पर निशाना साध रही है। कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया में इस घटना जिक्र करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें भाजपा विधायक भावना बोहरा महिलाओं पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही की बात कर रही है ।
कवर्धा लाठीचार्ज घटना को लेकर प्रदेश की सियासत लगातार गरमाती जा रही है । कांग्रेस इस घटना को लॉ एंड ऑर्डर से जोड़ कर गृहमंत्री पर निशाना साध रही है। कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया में इस घटना जिक्र करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें भाजपा विधायक भावना बोहरा महिलाओं पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही की बात कर रही है ।
वहीं भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर कहा कि कवर्धा में जो घटना घटी गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं और निश्चित रूप से दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
बता दें कि छतीसगढ़ के कवर्धा जिला के कामठी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। विधायक ने कहा कि पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना था।
कुछ चिन्हित पुलिस वालों के नाम बताए गए हैं क्योंकि जिस तरीके से पुलिस ने पक्षपात किया, वह उचित नहीं है। पुलिस ने कुछ लोगों को टारगेट किया। ग्रामीणों की मांग पर आज कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही वहां एक नई समिति बनाने और पुलिस चौकी खोलने को लेकर चर्चा हुई है। विधायक ने बताया कि पुलिस के लाठीचार्ज से 30 से 32 ग्रामीणों को चोटें आई हैं।
गौरतलब है कि कवर्धा जिले में नवरात्रि पर्व शुरू होने से पहले कामठी गांव में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, ग्रामीण जब मंदिर परिसर में पंडाल लगा रहे थे, तो गोंडवाना पार्टी से जुड़े लोगों ने पंडाल उखाड़ कर फेंक दिया और मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल के गेट पर ताला जड़ दिया। इसका विरोध करते हुए दुर्गा समिति के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी हो गई थी।