BHILAI NEWS. हिंदी पत्रकारिता के द्वि शताब्दी पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर लोकजागरण संस्था वसुंधरा का महत्वपूर्ण आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव रहे, जबकि नई दिल्ली के ख्याति लब्ध पत्रकार, लेखक और संपादक अनंत विजय, भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक डा. संजय द्विवेदी, और छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने मुख्य वक्ता और अतिथि वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए। मंच पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, समाजसेवी अमित श्रीवास्तव और कुलपति प्रो. संजय तिवारी भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के दो सौ वर्ष पूरे होना एक ऐतिहासिक घटना है। इस दौरान पत्रकारिता ने लोकतंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ शिक्षा, संस्कृति और ज्ञान के प्रचार में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि देशहित, जनहित और राष्ट्रहित से ऊपर कुछ भी नहीं है। यादव ने अपने संबोधन में यह भी जोर दिया कि ऐसे आयोजन भारतबोध और राष्ट्रवादी भावनाओं को विकसित करने में सहायक हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए अनंत विजय ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास, उपलब्धियों और राष्ट्र सेवा में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का कार्य सदैव चुनौतीपूर्ण रहा है और इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना ही भारतीयता और भारतबोध की वास्तविक परिभाषा है। उन्होंने पत्रकारिता के प्रारंभिक काल से लेकर आधुनिक समय तक के प्रसंगों का हवाला देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता का मूल स्वर हमेशा भारतबोध और भारतीयता का रहा है।
डा. संजय द्विवेदी ने हिंदी पत्रकारिता में भारतीयता और भारतबोध की परंपरा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न कालखंडों में भारतीयता की भावना ही पत्रकारिता की आत्मा रही है। इसके साथ ही उन्होंने समकालीन पत्रकारिता की चुनौतियों और विसंगतियों पर भी अपने विचार साझा किए। अतिथि वक्ता शशांक शर्मा ने भी इस अवसर पर महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।
आयोजन के दौरान हिंदी पत्रकारिता पर केंद्रित मासिक पत्रिका कृति बहुमत और छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता पर विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया। लोकगायिका रजनी रजक ने छत्तीसगढ़ राज्यगीत प्रस्तुत किया, जबकि सोनाली चक्रवर्ती ने वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति दी। समारोह का संचालन विश्वेश ठाकरे और श्वेता उपाध्याय ने किया। अतिथियों का स्वागत दिनेश बाजपेयी, सोनू राम सिंह, नरेंद्र बंछोर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमशीला साहू, युवा समाजसेवी इंद्रजीत सिंह, लेखक लोकबाबू, विजय वर्तमान, और पत्रकार निर्मल साहू सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।