DURG NEWS. दुर्ग जिले से गुजरने वाला नेशनल हाइवे इन दिनों क्राइम का कॉरिडोर बनता जा रहा है। पिछले दिनों हाइवे से ही गांजा का जखीरा जब्त करने के बाद आज कुम्हारी थाना पुलिस ने 2 स्कॉर्पियो से हवाला के 6 करोड़ 60 लाख रुपए जब्त किए हैं। दोनों स्कॉर्पियो में चार व्यक्ति सवार थे। वहीं स्कॉर्पियो महाराष्ट्र की पासिंग है ।
बताया जा रहा है कि चारों युवक रायपुर की ओर से गुजरात जा रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र पासिंग के 2 संदिग्ध वाहन दुर्ग की ओर जा रहे हैं। तभी कुम्हारी थाना पुलिस ने चैकिंग की तो देखती रह गई। सीट के नीचे कैश छुपा रखा था। दोनों स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख बरामद किए गए।
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दोंनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। और जब उनसे पूछताछ की तो वे रकम से सम्बंधित कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर इनकमटैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी। फिलहाल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह रकम रायपुर से सूरत हवाला कारोबार के लिए ले जाई जा रही थी। हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान झाला शक्ति, अल्पेश कुमार, महेश ठाकुर और वधेला जुरुभाई के रूप में हुई है, जो सभी गुजरात के निवासी हैं।
आगे की कार्रवाई आयकर विभाग को सौंपी
पुलिस ने बरामद नगदी और आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की। प्रारंभिक जांच के बाद मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई। बरामद रकम और आरोपियों को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की आगे जांच जारी है।