RAMANUJGANJ NEWS. रामानुजगंज तहसील कार्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पदस्थ कानूनगो प्रवीण लकड़ा शराब के नशे में धुत होकर दफ्तर पहुंच गया। कार्यालय पहुंचते ही प्रवीण लकड़ा ने नशे की हालत में घंटों तक हंगामा किया और सहकर्मियों व अधिकारियों के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया और कर्मचारी असमंजस में पड़ गए।
बताया जा रहा है कि कानूनगो की हरकतों से कार्यालय का कामकाज भी प्रभावित हुआ। सहकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन नशे की हालत में उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। हालात बिगड़ते देख कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर अंततः उन्हें घर पहुँचाया। प्रवीण लकड़ा रामानुजगंज तहसील कार्यालय में कानूनगो के पद पर पदस्थ है।
इस मामले में लोगों ने कई प्रकार से सवाल उठाए हैं। एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस प्रकार की हरकत करना कहां तक सही है? अब देखना होगा कि तहसील कार्यालय जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी की ऐसी लापरवाही को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाएगा?
शराबी शिक्षक ने अस्पताल में मचाया उत्पात
इसके पहले भी बलरामपुर जिले से ही एक शराबी शिक्षक के नशे धुत होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया था। दरअसल, यह शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर 15 अगस्त के दिन स्कूल पहुंच था। इस दौरान उसने स्कूल में जमकर उत्पाद मचाया था। हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां शराबी शिक्षक ने जमकर उत्पात मचाने के साथ ही अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी की।
इस शिक्षक की हरकत से नाराज होकर उसे अस्पताल में बंधक बनाकर हाथ पैर बांध दिया गया। शराबी शिक्षक का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिससे शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे थे।