DURG NEWS. दुर्ग के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आधी रात बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से संचालित जुआ के फड़ पर छापा मारा। यह फड़ जलाराम कैटरर्स के पीछे संचालित किया जा रहा था, जहां बड़े-बड़े व्यापारी हार-जीत के दांव पर लाखों रुपये लगा रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जलाराम कैटरर्स के संचालक राजेश नथवानी उर्फ बंटी समेत 11 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। उनके पास से 2 लाख 18 हजार रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन और 52 पत्तियों की ताश जब्त की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि 23 अगस्त को सूचना मिली थी कि रामनगर स्थित जलाराम कैटरर्स के पीछे ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वैशाली नगर और भिलाई नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
कार्रवाई में गिरफ्तार हुए आरोपियों में राजेश नथवानी (सुंदर नगर), गोपाल कुमार अग्रवाल (खुर्सीपार जोन-2), प्रदीप लाया (स्मृति नगर), अनुप कुमार धौटे, एके जैन (वैशाली नगर), विनोद अग्रवाल, पवन कुमार, बुधराम निर्मलकर (पोलसाय पारा दुर्ग), मनोज सिंह (जामुल), रोहन अग्रवाल और शंक गेडवानी (मोहन नगर दुर्ग) शामिल हैं।
सफेदपोशों के फोन भी नहीं आए काम
बता दें कि जैसे ही बड़े कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई, थाना प्रभारी से लेकर एसएसपी तक कई सफेदपोशों के फोन घनघनाने लगे, लेकिन पुलिस ने किसी भी दबाव को दरकिनार कर सख्त कार्रवाई की। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई।
सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जुआ जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है और आम नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।