BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में एक साथ कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इससे कमाई के रेस में सभी फिल्में आगे बढ़ाना चाहती हैं। इस बीच, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ने धमाल मचा दिया है। हालांकि, जन्माष्टमी के कारण फिल्म की कमाई में कमी जरूर आई है, लेकिन थलाइवा का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी कुली तमिल सिनेमा में सबसे तेजी से वर्ल्डवाइड 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। यही नहीं, तीसरे दिन इसने देश में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की वॉर 2 को एक बार फिर पटखनी दी है।
14 अगस्त को रिलीज हुई गैंगस्टर एक्शन-थ्रिलर ‘कुली’ का बजट 375-400 करोड़ रुपए है। जबकि रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन स्टारर इस फिल्म ने तीन दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 158.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे पर ₹65 करोड़ कमाने वाली ‘कुली’ ने तीसरे दिन शनिवार को तमिल, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू वर्जन मिलाकर 38.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक दिन पहले शुक्रवार को इसने ₹54.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह तीसरे दिन कारोबार में -29.50% का नुकसान हुआ है। ‘कुली’ ने तीसरे दिन, तमिल में 25 करोड़, तेलुगू में 9 करोड़, हिंदी में 4.35 करोड़ और कन्नड़ में 25 लाख रुपये की कमाई की है।
ये भी पढ़ें: CG में कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे NHM के कर्मचारी, ये सेवाएं रहेंगी बंद
फिल्म कुली की सबसे खास बात यह है कि रजनीकांत के स्टारडम के बूते यह देश ही नहीं, विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। तीन दिनों में इसने देश और विदेश मिलाकर वर्ल्डवाइड 325 करोड़ रुपये की ग्रॉफ कमाई कर ली है। यह इस तरह दुनियाभर में 300 करोड़ क्लब में सबसे तेजी से एंट्री करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। यही नहीं, इसने अजित की ‘गुड बैड अग्ली’ (₹180 करोड़) और मोहनलाल-पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल2: एम्पुरान’ की ₹265 करोड़ की लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: ISRO में वेकैंसी… एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, 10वीं वाले भी कर सकेंगे अप्लाई
वहीं, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ को तीसरे दिन तगड़ा झटका लगा है। 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की इस फिल्म की कमाई बुरी तरह गिरी है। हिंदी, तेलुगू और तमिल, तीनों ही वर्जन में तीसरे दिन फिल्म को नुकसान हुआ है। एक दिन पहले 57 करोड़ की शानदार कमाई के बाद शनिवार को इसे देश में -42% का नुकसान हुआ है। हालांकि, इसने तीन दिनों में ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में बच्चे के अपहरण मामले में खुलासा, रिश्तेदार ने ही 7 लाख रुपए में किया था सौदा