KANKER NEWS. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का आज पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। बहुचर्चित असीम राय हत्याकांड के आरोपियों का समर्थन करने के कारण, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पखांजूर नया बाजार चौक में राजेश तिवारी का पुतला दहन किया है। बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड के बाद राजेश तिवारी ने बयान दिया था ।
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। राजेश तिवारी वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौराने कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ता आमने सामने होने लगे। उग्र कार्यकर्ताओं को सुरक्षा में लगे पुलिस दल ने शांत कराया। धरना स्थल के सामने ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही उग्र होकर प्रदर्शन किया।
हड़ताल में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी
पखांजूर अस्पताल की बदहाली पर कांग्रेस द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 अगस्त से धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के समर्थन में छात्र संगठन और सर्व आदिवासी समाज के लोग भी पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर कांग्रेसी लगातार पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे लोगो का जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है।
अस्पताल में डॉक्टर की कमी के चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए कांग्रेस का यहाँ प्रर्दशन जारी है। कार्यकर्ताओं को ऊर्जा बढ़ाने के लिए आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी पहुंचे और सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार सुचारू रूप से व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रही है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पखांजुर थाने में की शिकायत
वहीं पखांजुर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पखांजुर थाने में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता सुप्रकाश मल्लिक और राजदीप हालदार के खिलाफ शिकायत का आवेदन दिया है। बीजेपी कार्यकर्ता विधायक विक्रम उसेंडी पर अर्नगल बयानबाजी के विरोध में थाना पहुंचे और ASP को ज्ञापन देते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।