BHILAI NEWS. भिलाई में एक एएसआई सुशील पांडेय के साथ एक ट्रक ड्राइवर द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। घटना उस वक्त की है जब गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरने वाला था और एएसआई पांडेय रूट क्लियर करा रहे थे। इसी वक्त एक ट्रक वाले को उन्होंने रोका तो वह आगे निकला, लेकिन वह वापस आया और ट्रक ड्राइवर ने एएसआई को बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद एएसआई सुशील कुमार पांडे का सिर फट गया।
इसके बाद ड्यूटी पर तैनात दूसरे जवानों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और कुम्हारी थाना लेकर आए। जहां उस पर मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं देर रात ही एएसआई को रायपुर के एम्स ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके सिर पर 8 टांके लगे है। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।
जशपुर जिले में पुलिस पर हमला
इसक पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। जब थाने के अंदर ही फरियादी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। आरोपियों ने इतना ही नहीं, बल्कि अपने पालतू कुत्ते से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को कटवा दिया था। घटना बगीचा थाने की है और पूरी वारदात थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बगीचा पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 जून की रात करीब 12 बजे की है। दीपक जयसवाल नामक युवक मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। उसी समय झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले, वर्तमान में बगीचा बस स्टैंड पारा वार्ड नंबर 07 में रह रहे जाकिर हुसैन और उनके परिजन भी थाने आ गए। वहां उन्होंने दीपक और उसके साथियों से हाथापाई शुरू कर दी। ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक धनेश्वर राम और एक अन्य पुलिसकर्मी ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरक्षक गिर पड़ा, तभी आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर उसे पुलिसकर्मी पर हमला करने को उकसाया। कुत्ते ने आरक्षक के पैर में काट लिया, जिससे वह घायल हो गया।