KAWARDHA NEWS. कवर्धा जिले के हरमो अंतर्गत सारंगढ़ गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने देखा कि गांव में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति, शिवलिंग और शेषनाग को किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा खंडित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही स्थापित शिवलिंग और नाग देवता को मंदिर से बाहर फेंक दिया गया। यह घटना सामने आते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया और हिंदू समाज में गहरी नाराजगी देखी गई।
देखते ही देखते हिन्दू संगठन, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कांग्रेस के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने इसे सिर्फ मूर्ति खंडन नहीं, बल्कि सीधे तौर पर उनकी धार्मिक आस्था पर हमला बताया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्र हो गए, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थिति को देखते हुए गांव में जिला मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में कांग्रेसी भी पहुंच गए खूब नारेबाजी की तो हिंदू संगठन के लोग भी वाहन मौके पर पहुंचे और जल्द गुनहगार को गिरफ्तार करने की बात कही।
वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।