BIJAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों की माड़ डिवीजन की प्लाटून-12, 13 और कंपनी नंबर 6 से जुड़े 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 6 नक्सली ऐसे हैं जिन पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सरेंडर करने वालों में भूमकाल मिलिशिया कमांडर और दंडकारण्य ग्रेटर नक्सल डिवीजन (DGN डिविजन) के सदस्य भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बने हुए थे और कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार दबाव और पुनर्वास नीति के तहत इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना। अब इन सभी को शासन की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सुविधाएं और सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशासन ने इसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक अहम कदम बताया है।
बीजापुर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। फोर्स ने नक्सलियों को घेर रखा है। वहीं मुठभेड़ जारी है। फिलहाल, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामला गंगालूर थाना इलाके का है।
बता दें कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जानकारी के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी जंगल में नक्सलियों से आमना-सामना हो गया।