DHAMTARI NEWS. धमतरी में वन विभाग ने वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्यवाही की है। दक्षिण सिंगपुर के खड़मा में वन विभाग की अतिक्रमण तोड़ू दस्ता के द्वारा लगभग 5 घंटे बुलडोजर चलाकर 32 अतिक्रमणकारियों के अवैध झोपड़ी और खेत को बुलडोजर से धाराशायी कर दिया गया है। इस कार्रवाई में वन विभाग ने करीब 72 एकड़ वन भूमि को क़ब्ज़ेधारियों से मुक्त कराया है।
बताया जा रहा है कि सिंगपुर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 32 , 36 आर एफ..बूटीगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर छिपाती बनाकर खेती कर रहे थे। वन विभाग ने वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों को तीन बार कब्जा खाली करने का नोटिस दिया था। इसके बाउजूद अतिक्रमणकारियों ने कब्जा खाली नहीं किया। जिसके बाद जिला के कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देश पर वन मंडलाधिकारी कृष्णा जाधव के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बल पूर्वक अतिक्रमण को खाली कराया गया है।
डीएफओ ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभाओं को पत्र के माध्यम से तथा कोटवारों से मुनादी करवाकर ग्रामीणों को वनक्षेत्र में अवैध कटाई एवं अतिक्रमण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाने के संबंध में सूचना दी गई है। अतिक्रमण हटाने अभियान में ग्रामीणों का सहयोग उत्साहजनक है एवं अपराधियों के अंदर भय का वातावरण व्याप्त है, जिसके कारण अतिक्रमण विरोधी दस्ता को स्वर्णिम परिणाम प्राप्त हुआ।
सीसीएफ ने बताया कि, ग्रामीणों को अवैध कटाई एवं अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ट्रैक्टर चालकों से कहा कि वनक्षेत्र में जोताई ना करें, ऐसा करते पाये जाने पर वाहनों को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही धमतरी जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही माना जा रही है। वन विभाग की माने तो वन भूमि में अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।