RAIPUR NEWS. रायपुर के शदाणी दरबार में आज हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर समेत कई साधु संत शामिल हुए। इस दौरान साधु संतों ने धर्मांतरण, गौ तस्करी और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर कठोर कानून बनाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में धर्मांतरण पर कठोर कानून लाने की तैयारी हो गई है।
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में साधु संतों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि धर्मांतरण, गौ तस्करी और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर कठोर कानून बने। साधु संतों ने कहा कि भाजपा की सरकार हिंदू के विचारों के कारण आई है। संतों की आशीर्वाद की वजह से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है।
कार्यक्रम में बताया गया कि हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 3 अगस्त को रायपुर में विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी। इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में धर्मांतरण को लेकर कड़े कानून लाए जा रहे हैं। इसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है।
इसके अलावा कार्यक्रम में CM साय ने कहा कि हमने निर्देश दिए हैं कि कोई गाय सड़क पर नहीं बैठे दिखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम गाय के चारे की राशि और गौशालाओं के अनुदान राशि में बढ़ोतरी की है।
इस बात से यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले विधानसभा सत्र यानि शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण को लेकर विधेयक आ सकता है। जिसके बाद प्रदेश में धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रहे धर्मांतरण के कारण हिंदु संगठनों के लोग इस संबंध में कानून की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।