DHAMTARI NEWS. धमतरी कलेक्टर ऑफिस में आज उसे वक्त अपरा तफरी मच गई जब एक युवक ने जनदर्शन के दौरान ही आत्महत्या की कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार युवक पीएम आवास के लिए बार-बार कलेक्ट्रेट जा रहा था लेकिन काम नहीं होने से वह नाराज था। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है , जहां उसका इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया है, जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक पीएम आवास के लिए बार-बार कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था। इसके बाद आज युवक कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा। युवक खुद के साथ पेट्रोल लेकर पहुंचा था और काम ना होने परेशान युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
अधिकारियों ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया है, जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं।