BIJAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे में जुटी फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे बौखलाए नक्सलियों छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे फोर्स भी अलर्ट हो गई है। इस बीच, बीजापुर जिले मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल व बंदेपारा के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी की जद में आकर 4 ग्रामीण घायल हो गए है। घायलों को बीजापुर लाया गया है। हालांकि सभी खतरे से बाहर है। एसडीओपी बीजापुर मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जख्मी ग्रामीणों की हालत फिलहाल स्थिर है। तीन का इलाज जारी है, जबकि एक ग्रामीण को काफी हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से चार ग्रामीण घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, धनगोल क्षेत्र के चार ग्रामीण किसी कार्य से जा रहे थे, तभी मार्ग पर छिपाकर रखे गए आईईडी पर उनका पैर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। घटना में सभी को मामूली चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना के दौरान बंद ये लोकल ट्रेनें फिर से चलेंगी, पुराने समय पर ही इस तारीख से दौड़ेगी गाड़ियां…देखें लिस्ट
ब्लास्ट में घायल सभी ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार मद्देड़ में किया गया, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जख्मी ग्रामीणों की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। एसडीओपी बीजापुर मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जख्मी ग्रामीणों की हालत फिलहाल स्थिर है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों की लगातार कार्रवाई जारी है। आए दिन बस्तर के संभाग के जिलों में मुठभेड़ हो रही है, जिसके चलते कई नक्सली मारे गए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है। इसके चलते वो सुरक्षाबलों व ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की ओर छत्तीसगढ़ के युवा, छत्तीसगढ़वाद से बदल रहा माहौल
ये हुए घायल
- कविता कुड़ियम उम्र 16 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर
- कोरसे संतोष,उम्र 26 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर
- चिड़ेम कन्हैय, उम्र 24 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर
- सुरेश कुमार, उम्र 28 साल, निवासी धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर (इनको मामूली चोटें आई हैं)