BHILAI NEWS. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने रविवार को सेक्टर-5 स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं सामने रखीं। जनसुनवाई में सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-4 तक के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बता दें, लगातार हो रही बारिश के कारण नागरिकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने घरों और गलियों में जलभराव की शिकायत की। कई लोगों ने बताया कि भारी बारिश के चलते उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, कुछ वार्डों के नागरिकों ने नलों में गंदा और दूषित पानी आने की शिकायत की, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
इसके अलावा लोगों ने बिजली समस्या, नाली निर्माण में लापरवाही, राशन कार्ड से जुड़ी दिक्कतें, पेयजल आपूर्ति में बाधा, पेंशन योजनाओं और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी समस्याएं भी रखीं। विधायक देवेंद्र यादव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बात की और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में जलभराव की विकराल स्थिति के लिए बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बारिश पूर्व नालों की ठीक से सफाई नहीं की गई, जिसके कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है। उन्होंने बीएसपी प्रबंधन को निर्देशित किया कि नालों की जल्द से जल्द सफाई कराई जाए और समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के अंत में उन्होंने ने कहा कि भिलाई नगर की जनता की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है। वे हर परिस्थिति में लोगों के साथ हैं और सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण उनकी प्राथमिकता है।