BILASPUR NEWS. सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सूदखोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 मोटरसाइकिलों को जब्त किया है। आरोपी लोगों को अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देकर उनके वाहन व दस्तावेज गिरवी रखता था और बाद में उन्हें प्रताड़ित करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भागवत प्रसाद सूर्यवंशी निवासी पंधी थाना सीपत ने 10 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने पैसों की जरूरत के चलते ग्राम परसाही निवासी महेश कुमार डहरिया से संपर्क किया। आरोपी ने 5% ब्याज पर रकम देने के बदले मोटरसाइकिल गिरवी रखने की शर्त रखी। प्रार्थी ने अपनी होंडा लियो बाइक (क्रमांक CG 10 AY 8098) गिरवी रखकर रकम ली, लेकिन एक माह पूरा भी नहीं हुआ था कि आरोपी ब्याज और वाहन के दस्तावेज मांगने लगा। पैसे न देने पर आरोपी ने बाइक डुबोने और जान से मारने की धमकी दी।
जांच में सामने आया कि आरोपी कई अन्य लोगों के साथ भी इसी प्रकार की सूदखोरी करता था और उधारी रकम वसूलने के लिए उन्हें डराता-धमकाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी महेश कुमार डहरिया (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम परसाही को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने व गिरवी रखे वाहनों की जानकारी स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 19 मोटरसाइकिलों को बरामद किया, जिन्हें विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 947/2025 धारा 308(5) बीएनएस एवं 3, 4 कर्जा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, संजीव जांगड़े, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले, विकास यादव व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।