NEW DELHI NEWS. सोशल मीडिया एप अब कॉल व चैटिंग में पूरा दिन बीत जाता है। लेकिन अब इससे आप कई और सुविधाएं ले सकते हैं। एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए कॉल या एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं। वाट्सएप से कुछ सेकंड में सिलेंडर बुक कर सकते हैं। ये सुविधा इंडेन, एचपी, भारत गैस के उपभोक्ताओं के लिए है। मोबाइल फोन से कॉल कर बुकिंग करना या खुद ऑफिस जाकर गैस रिफिल करवाना कर बार हमारे लिए सिरदर्दी बन जाता है।
इससे बचने के लिए आप वॉट्सऐप के जरिए गैस बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड नंबर से अपने सर्विस प्रोवाइडर को मैसेज करना है। कंपनी से जब भी आप गैस लेते हैं उस कंपनी को वॉट्सएप पर मैसेज करें। हम यहां आपके साथ तीन कंपनियों के नंबर शेयर कर रहे हैं। HP GAS- 9222201122, Indane- 7588888824 और Bharat Gas-1800224344 नंबर पर हैलो लिखकर मैसेज लिखकर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मैनपाट में BJP सांसद व विधायकों का प्रशिक्षण आज से, ऐसा रहेगा शेड्यूल…इसके बाद बनेगी छत्तीसगढ़ में संगठन की नई टीम
सबसे पहले आपको नंबर सेव कर HI लिखना है। इसके बाद आपको अपनी भाषा चुननी है। इसके बाद आप गैस बुक, नया कनेक्शन, कोई कप्लेंट आदि सबकुछ यहीं से कर सकते हैं। आपको कई सारे ऑप्शन स्क्रीन पर दिखेंगे जिसमें से आप कोई भी ऑप्शन जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। गैस रिफिल बुक करने के कुछ घंटे बाद आपके पास नया सिलेंडर आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: विदेशी धरती पर ‘यंग इंडिया’ का धमाल…इंग्लैंड को इतने रनों से हराया, ये रहे जीत के हीरो
ये पूरा प्रोसेस
रजिस्टर्ड नंबर वाले वाट्सएप अकाउंट से कंपनी।
के उपरोक्त नंबर पर Hi लिखकर चैट शुरू करें।
अपनी भाषा चुनें। कुछ एजेंसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ग्राहक संख्या इत्यादि वेरिफाई भी कर सकती हैं।
इसके बाद मेन्यू लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें। फिर रिफिल का ऑप्शन चुनें। बुकिंग कन्फर्मेशन और डिलीवरी डेट का मैसेज आपको मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: पहली बार काजोल के साथ काम करेंगे इब्राहिम, इमोशन और देशभक्ति के साथ एक्शन का लगेगा तड़का




































