CHHURA NEWS. छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के बाद कई जगह विवाद की स्थिति बन रही है। एक ऐसा ही मामला है। दरअसल, छुरा विकासखंड के अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का छात्राओं का आरोप लगा है। इसके अलावा भी बच्चों से ठीक से बात भी नहीं करता था। इससे परिजन व ग्रामीण नाराज हो गए और स्कूल पहुंच गए। इससे तनाव की स्थिति बन गई। छात्राओं और उनके पालकों ने स्कूल गेट में ताला लगा दिया। आरोप है कि प्राचार्य ने छात्राओं से दुर्व्यवहार किया।
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परीक्षा परिणाम में जानबूझकर गड़बड़ी कर कई छात्रओं को फेल किया। छात्रा ईशिका दत्ता और वासनी यादव ने बताया कि शिकायत करने के बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई बार अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। मामले की शिकायत छात्राओं ने मई और जून ही कर दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से छात्राएं और पालक आक्रोशित हो गए और स्कूल में ताला जड़ दिया।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की राजनीति में Entry, अमेरिका पार्टी बनाई…जानिए इससे कैसे बनेंगे समीकरण
वहीं बीईओ केएल मतावले के आश्वासन के बाद पालकों ने स्कूल गेट का ताला खोला। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। आरोप सही पाए गए हैं। सोमवार तक दूसरी जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। इधर प्राचार्य को हटा दिया गया है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष मोहित सेन ने कहा कि स्कूल खुलते ही कई छात्राओं ने परिणाम को लेकर शिकायत की थी।
इस जांच में आरोप सही पाए गए, इसके बावजूद अधिकारी चुप रहे। जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में प्राचार्य का रवैया सहयोगात्मक नहीं था, इसलिए दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट, फिर अपहरण कर ले गए आरोपी, पुलिस ने सभी को दबोचा