KAWARDHA/ BHILAI NEWS. कवर्धा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। महिला थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने शारीरिक शोषण करने वाले नेशनल बॉडी बिल्डर व जिम ट्रेनर सूरज सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर सूरज सिंह ठाकुर ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगभग 6 सालों तक शारीरिक शोषण किया। इसके बाद आरोपी ने चुपके से दूसरी युवती से सगाई कर ली। इस धोखे से आहत पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आरोपी सूरज सिंह ठाकुर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया अब उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कृष्णा चंद्राकर, डीएसपी कवर्धा ने यह जानकारी दी है।
इधर भिलाई में फिर एक युवक सेक्सटार्शन का शिकार हो गया और उन लोगों की ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान हो गया कि आखिरकार उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घरवालों ने बताया कि हरविंदर सिंह लगातार कुछ दिनों से परेशान चल रहा था । उसके पास कुछ अज्ञात लोगों के फोन आ रहे थे, जिसके बाद से वह काफी टेंशन में था।
उसके बड़े पापा ने बताया कि वह घर से रोज की तरह गुरुद्वारा जाने के नाम पर निकला था। और दिनभर घर नहीं लौटा तब शाम को वैशालीनगर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन रात को पुलिस ने उसके ट्रेन से कटकर सुसाइड करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उससे ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहा था। वह पहले भी उसे पैसे दे चुका था, लेकिन कल हरविंदर ने अपने भाई और पिताजी से 1-1 हजार रुपए लेकर उस अज्ञात व्यक्ति को पे किया और रात में सुसाइड कर लिया।
उन्होंने बताया कि हरविंदर का मोबाइल सुसाइड के बाद भी चालू था और उस अज्ञात व्यक्ति का लगातार पैसे के लिए मैसेज भी आ रहा था। यह सारी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है। इधर एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि वैशालीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। वहीं मोबाइल भी पुलिस ने जब्त भी किया है। ताकि सुसाइड की हकीकत तक पहुंचा जा सके।