NEW DELHI NEWS. स्मार्टफोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते वक्त नोटिफिकेशन भी रिकॉर्ड होते रहते हैं। इससे कई बार निजी मैसेज भी उसमें रिकॉर्ड होने की संभावना बनी रहती है। यह समस्या खत्म करने के लिए एंड्रॉयड 15 में नया प्राइवेसी प्रोटेक्शन फीचर जोड़ गया है। यह फीचर एक्टिव होने के बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन और स्टेटस बार की जानकारी रिकॉर्ड नहीं होगी। इससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू होने पर अक्सर स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में नोटिफिकेशन बार के पास एक छोटा आइकन दिखाई देता है। यह आइकन आमतौर पर एक कैमरा जैसा दिख सकता है। जब तक स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू रहती है, यह आइकन स्क्रीन पर मौजूद रहता है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सब इंजीनियर भर्ती के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जुलाई में होगा Exam

समझें पूरी प्रक्रिया
सेटिंग्स खोलें: फोन की सेटिंग्स ऐप खोलें।
एक्सेसिबिलिटी चुनें: स्क्रॉल करने पर एक्सेसिबिलिटी या कन्वीन्यन्स का विकल्प दिखेगा। इसे खोलें।
स्क्रीन रिकॉर्डिंग चुनें: इसके अंदर स्क्रीन रिकॉर्डिंग का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर टैप करें।
प्राइवेसी प्रोटेक्शन: स्क्रीन रिकॉर्डिंग के अंदर प्राइवेसी प्रोटेक्शन का विकल्प दिखेगा। टॉगल ऑन कर दें।

अगर आपको अपने फोन की स्क्रीन पर अचानक से कैमरा जैसा आइकन दिखाई दे, और आपने खुद से स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू नहीं की है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि कोई और आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है. यह किसी मालवेयर के कारण हो सकता है जिसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग की अनुमति दी गई है।






































