JOB NEWS. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वैकेंसी निकाली है, लेकिन इस बार युवाओं के लिए नहीं बल्कि रिटायर्ड लोगों के लिए भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती बिना किसी एग्जाम के काउंसलर और बीसी सुपरवाइजर के पदों के लिए लोगों को चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 मई से ही चालू है, जिसमें अंतिम तिथि 4 जून 2025 तक सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in की मदद से फॉर्म जा सकता है।
बैंक नौकरी एफएलसी काउंसलर पद के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज, एमएस ऑफिस की नॉलेज, इंटरनेट, टाइपिंग और स्थानीय भाषा में टाइपिंग भी आनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी यदि राष्ट्रीयकृत बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या RRBs के स्केल I या उससे ऊपर के सेवानिवृत्त / वीआरएस प्राप्त बैंक अधिकारी हो तो प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन का ऐलान…अब भारत की धरती में नहीं दफनाए जाएंगे आतंकवादी
बीसी सुपरवाइजर पद के लिए बैंक से रिटायर्ड हो चुके, काम कर चुके और फ्रेशर सभी तरह के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। युवा अभ्यर्थियों के पास एम.एससी (IT)/BE (IT)/ MCA/MBA वालों को प्रेफरेंस दी जाएगी। इस बैंक वैकेंसी फॉर्म भरने के लिए युवा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 60 और रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए 64 वर्ष तक तय की गई है।
काउंसलर और बीसी सुपरवाइजर दोनों पदों पर आई इस लेटेस्ट बैंक भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एफएलसी काउंसलर के पद पर 25,000 रुपये प्रतिमाह और बीसी सुपरवाइजर के पद पर 15,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। ये दोनों पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भरे जा रहे हैं। जिनकी अवधि 1 साल तक की होगी। हालांकि इसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।
यह भर्ती तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल बैंक ऑफिस के लिए की जा रही है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बैंक द्वारा बताए गए फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र को बैंक के रीजनल ऑफिस में भी भेजना होगा। पता है- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रीजनल ऑफिस, सेकंड फ्लोर, सीएस बिल्डिंग, पुलिमोडू एमजी रोड, तिरुवनंतपुरम, केरल-695001। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Google में नया फीचर: आपकी भाषा और अंदाज में जवाब देगा Gmail, अब बड़े जवाब भी दे सकेंगे