BHILAI NEWS. राम नगर, सुपेला, भिलाई स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ‘नारी शक्ति स्वास्थ्य पहल’ की शुरुआत की है। यह विशेष पहल मातृ दिवस (11 मई) से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) तक चलेगी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
बता दें, भिलाई स्थित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का कार्य तो पहले से ही कर रहा है। वहीं अब अस्पताल में महिलाओं की सेवा के लिए एक नई पहल की गई है। इस सेवा का लाभ लेकर महिलाएं अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकती है।
यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क परामर्श और सभी जांचों पर 15% की छूट दी जा रही है।
24 घंटे उपचार की सुविधा
अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं तो बेहतर है साथ ही अस्पताल में में उपचार की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है। किसी तरह की इमरजेंसी में भी यहां पर बेहतर से बेहतर व विशेषज्ञ डॉक्टर उपचार के लिए पहुंच जाते हैं। ताकि मरीजों को सही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। 24×7 इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं, और किसी भी आपातकाल में फ्री एम्बुलेंस सेवा के लिए संपर्क किया जा सकता है- 62691 62691, अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा के लिए इस नंबर पर 0788 4252222, 77730 10941संपर्क करें।
अस्पताल की टीम विशेषज्ञ टीम में नारी शक्ति
डॉ. मोनीदीपा साहा (एमएस – प्रसूति एवं स्त्री रोग), लेप्रोस्कोपिक सर्जन
डॉ. नीलम जैन (एमएस – प्रसूति एवं स्त्री रोग), लेप्रोस्कोपिक सर्जन
डॉ. संजय गोयल (एमएस – जनरल सर्जरी), 60,000 से अधिक जटिल सर्जरी का अनुभव