RAIPUR NEWS. पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए हैं। इसमें रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं। उनका शव बुधवार शाम रायपुर पहुंचा, जिसे देखकर पूरा शहर रो पड़ा। दिनेश का आज यानी 24 अप्रैल को मारवाड़ी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, उनके बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी है। इस अंतिम यात्रा में राज्यपाल रामेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव आमजन मौजूद रहा। पूरे शहर ने नम आंखों से मिरानिया को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान सीएम साय ने मिरानिया के बेटे शौर्य से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीएम साय ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार साथ खड़ी है। साय ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है। घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है।
ये भी पढ़ें: DON-3 से कियारा आडवाणी ने किया किनारा, अब रणवीर सिंह के साथ पहली बार दिखेंगी ये एक्ट्रेस
सीएम साय ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी। आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा।
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: मोदी सरकार के 5 बड़े फैसलों से डरा पाकिस्तान, जानिए इससे पड़ोसी मुल्क में कितना असर पड़ेगा
साय ने कहा कि पाकिस्तान के शह पर हुई इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा। प्रभु से प्रार्थना है कि, दिनेश की आत्मा को शांति प्रदान करें। आगे सीएम साय ने कहा कि सड़क चौक का नाम दिनेश जी के नाम से रखा जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने बेटे शौर्य से लंबी बताचीत करके पहलगाम हमले के बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ें: आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी का आज होगा अंतिम संस्कार, दिनेश का शव देर रात रायपुर पहुंचा, परिजन के साथ लोग भी रोए
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, एक-एक आतंकवादी की कब्र खोदी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत की। यह घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बता दें कि बुधवार देर रात कारोबारी का शव दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया।
ये भी पढ़ें: अब WhatsApp में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन का नया ऑप्शन, इन यूजर्स को ही मिलेगा लाभ
रायपुर एयरपोर्ट के बाहर परिजन और स्थानीय लोग रोते नजर आए। एयरपोर्ट से घर पहुंचने पर डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने दिनेश के शव को कंधा दिया। एम्बुलेंस से शव निकालकर घर के भीतर ले गए। घर के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ जमा रही।
बता दें कि कारोबारी दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से गृहमंत्री अमित शाह मिले। शाह ने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।