RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों दिल्ली, भोपाल और कोलकाता के 60 जगहों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने एक साथ दबिश दी है। महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा उनके दो ओएसडी रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और 4 आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल के घर जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर के भिलाई-3 स्थित घर में लगा ताला तोड़कर टीम अंदर घुसी। यहां जांच चल रही है। मनीष बंछोर अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गए हुए हैं।
सीबीआई की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी चल रही है। जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। मामला महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रवर्तित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच है, जो वर्तमान में दोनों दुबई में रहते हैं।
ये भी पढ़ें: CBI Raid Update : पूर्व CM भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, 5 IPS सहित इन अफसरों के यहाँ छापे
जांच से पता चला है कि प्रमोटरों ने कथित तौर पर अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लोक सेवकों को सुरक्षा धन के रूप में बड़ी मात्रा में भुगतान किया। शुरू में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा दर्ज किया गया। इसके बाद में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: अब 1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा, 17 की जगह लगेगा इतना चार्ज
तलाशी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। फिलहाल तलाशी जारी है। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित निवास और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर दस्तावेजों की जांच जारी रायपुर, दुर्ग और भिलाई में 10 से अधिक टीमें कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: राहत की खबर…अब एक दिशा में तीन ट्रेनें घंटेभर लेट हुईं तो विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए वजह
भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित घर में CBI की टीम ने तड़के दबिश दी है। परिजनों को घर के अंदर रोककर रखा गया है। भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। वहीं, भिलाई में देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने करीब घंटे भर टीम को अंदर जाने नहीं दिया। टीम ने विधायक की मां को समझाइश दी, जिसके बाद कार्रवाई जारी है। बता दें कि देवेंद्र यादव दिल्ली गए हुए हैं। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की टीम को कार्रवाई करने से रोक रखा था।
ये भी पढ़ें: पहली बार साथ आए मणिरत्नम, कमल हासन और एआर रहमान, जानिए कब रिलीज होगी ठग लाइफ
जानकारी के अनुसार भिलाई स्थित आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर पर CBI पूछताछ कर रही है। पल्लव ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही टीम ने दबिश देकर उनको घर में ही रोक लिया। सीबीआई की टीम रायपुर स्थित IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर भी दबिश दी, लेकिन इस दौरान वहां कोई नहीं था। जिसके बाद टीम ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया है। इसके अलावा रायपुर में हवलदार राधाकांत पांडे और संदीप दीक्षित के यहां भी कार्रवाई जारी है।