CHENNAI NEWS. आईपीएल-18 का रोमांच शुरू हो गया है। चेपक मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में एल-क्लासिको मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा रहा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने अफगान स्पिनर नूर अहमद के चार विकेटों की बदौलत मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से शिकस्त दी। रविवार रात खेले गए सीजन के तीसरे मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते हुए मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में 155/9 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद चेन्नई ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल के पहले मैच में रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और शून्य पर ही आउट हो गए।
चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के 20 वर्षीय स्पिनर नूर अहमद ने मैच में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट झटके। यह डेब्यू पर चेन्नई के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। 8वें से 17वें ओवर के बीच में यह नूर की चार ओवर की गेंदबाजी ही रही कि मुंबई के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। नूर ने अपने दूसरे ओवर में मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) और तीसरे ओवर में रॉबिन मिंज (3) व तिलक वर्मा (31) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर (17) को आउट किया। हालांकि, वे हैट्रिक से चूक गए।
ये भी पढ़ें: राजनांदगांव पुलिस के हाथ लगा इंटरनेशनल साइबर ठग, लोगों से 10 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप
चेन्नई के लिए चेज में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वे मात्र 22 गेंद में फिफ्टी तक पहुंच गए, जो उनका सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक रहा। उनके आउट होने के बाद नियमित अंतराल में शिवम दुबे (9), दीपक हुड्डा (3) और सैम करेन (4) आउट हो गए, लेकिन ओपनर रचिन रवींद्र (65*) ने धीमी पिच पर एक छोर संभाले रखा और विजयी छक्का लगाया। चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी तीन विकेट लिए। वहीं, मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 3 विकेट लिए लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई छोड़कर इस सीजन मुंबई से जुड़े दीपक चाहर की 15 गेंद में 28* रन की पारी भी बेकार गई।
ये भी पढ़ें: आज 2 घंटे रायपुर में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट की सड़क डायवर्ट, पुराने विमानतल से आएंगे-जाएंगे यात्री
मुंबई इंडियंस के हार के तीन बड़े कारण
मुंबई इंडियंस के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, उन्हें खलील अहमद ने आउट किया। इसके बाद दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई इंडियंस का कोई बल्लेबाज नहीं चला। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि पारी में सबसे बड़ा स्कोर तिलक वर्मा का था, जिन्होंने 31 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार ने 29 रन बनाए, वो तो अंत में दीपक चाहर ने 28 रन बना दिए नहीं तो टीम 130 के करीब ही सिमट जाती। विल जैक्स ने 11, रॉबिन मिंज ने 3 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: सक्ती में रिटायर्ड शिक्षिका के घर डकैती का मामला, पुलिस ने चार लुटेरों को बिहार से गिरफ्तार किया
विग्नेश पुथुर को रोकना पड़ा महंगा: ऋतुराज और रचिन की 67 रनों की साझेदारी ने चेन्नई को मजबूत स्थिति में ला दिया था, लेकिन रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए विग्नेश पुथुर ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ऋतुराज (56) के बाद शिवम् दुबे (9) को आउट कर मुंबई की मैच में वापसी करवाई। इसके बाद उन्होंने दीपक हूडा के रूप में तीसरा विकेट लिया.। उन्होंने 3 ओवरों में 3 विकेट ले लिए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनका ओवर रोक लिया। शायद ये सूर्या से बड़ी गलती हुई। पुथुर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 32 रन देकर 3 विकेट लिए, अगर वह चौथा ओवर उसी दौरान डालते तो विकेट लेकर सीएसके की मुश्किलें बढ़ा सकते थे।
ये भी पढ़ें: यमन यर स्ट्राइक…चेतावनी के बाद नहीं माने हूती विद्रोही तो अमेरिका ने बरसाए ताबड़तोड़ बम, हवाई अड्डा भी नष्ट
MI के चारों विदेशी प्लेयर्स फ्लॉप: मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग 11 में शामिल चारों विदेशी प्लेयर्स फ्लॉप रहे। रयान रिकेल्टन ने 13 और विल जैक्स ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 3 ओवरों में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। स्पिनर मिशेल सेंटनर ने 2.1 ओवर डाले और 24 रन दिए, उनके नाम भी कोई विकेट नहीं रहा। विल जैक्स ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 1 विकेट लिया, वह भी बड़ा इम्पैक्ट नहीं डाल पाए।
ये भी पढ़ें: भिलाई में शहीद दिवस पर रक्तदान कैंप, ब्लड, विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान, बीपी-शुगर की जांच भी