RAIPUR NEWS. अग्निवीर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के 680 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। यह भर्ती परीक्षा दिसंबर 2024 में रायगढ़ में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6,726 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर डब्ल्यू.एम.पी. (वेकेंसी मैनेजमेंट प्लान) के परिणाम अगले 1-2 दिनों में घोषित किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंःकल्याण कॉलेज के स्टूडेंट्स पहुंचे विधानसभा, सदन की कार्यवाही, बहस और देखी गहमागहमी
सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 1 मई से शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवार अब देश की सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सेना भर्ती बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आगे की प्रक्रिया में अनुशासन और समर्पण बनाए रखने की अपील की है।
सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को सुबह 06:30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय किकेट स्टेडियम, नया रायपुर में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।
इन सभी सफल अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2025 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू जाएगी। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-2965212,0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंःUPPSC PCS के लिए इतने पदों के लिए 24 मार्च तक सकते है आवेदन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 12 मार्च से प्रारंभ की गई है जो 10 अप्रैल तक खुली रहेगी।