SAKTI NEWS. सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रनपोटा में मतदान के दौरान जमकर हंगामा हो गया। यहां के ग्रामीणों ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया। साथ ही दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते पीठासीन अधिकारी के साथ गाली गलौज भी शुरू हो गया।
बताया जा रहा है कि नाराज ग्रामीण बूथ केंद्र के बाहर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे थे। हंगामे को शांत कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा था। मगर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। केवल चुनाव रद्द करने की ही मांग कर रहे थे । हंगामे के बाद से लगभग दो घंटे से मतदान बंद रहा। आखिरकार काफी समझाइश के 2 घण्टे बाद फिर मतदान शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें: सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, बायफ्रेंड ने घर बुलाकर दोस्तों के साथ किया था गैंगरेप
जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनपोटा में मतदान के दौरान हंगामा हो गया। काफी देर बाद अधिकारियों की समझाईस के बाद दो घण्टे बाद फिर से मतदान शुरू हुआ। दो घण्टे तक मतदान बंद रहने के कारण वहाँ अभी भी मतदाताओं की भीड़ है सभी को टोकन जारी कर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया है और अभी भी मतदान जारी है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत-बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला, बाकी टीमों के लिए सिरदर्द बना टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रनपोटा में मतदान हो रहा था, इसी दौरान यहां के ग्रामीणों ने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों पर दूसरे के पक्ष में मतदान कराने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीएम व एसडीओपी पुलिस बल पहुंची और लगातार समझाया गया। आखिरकार दो घण्टे बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों के बात मानी और दो घण्टे बाद में फिर से मतदान शुरू किया गया। हंगामे को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, मालखरौदा, बाराद्वार , हसौद सहित आसपास के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जिम में प्रैक्टिस के दौरान नेशनल खिलाड़ी की मौत, वीडियो में देखिए कहां हुई चूक