RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां रायपुर के VIP रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौकर पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सामने आया घटना का वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है। युवक बेबीलॉन टॉवर में स्थित एक ऑफिस में अकाउंटेंट का काम करता था। युवक ने बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो की काफी ज्यादा खौफनाक है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जांच में पुलिस जुट गई है, लोगों से पूछताछ जारी है, वहीं इस घटना के बाद से पूरे टॉवर में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ें : Breaking : छत्तीसगढ़ में कल से 15 दिनों तक बंद रहेंगी की शराब दुकानें, आदेश जारी
ये भी पढ़ें : JEE MAIN-2025…14 को परफेक्ट 100 स्कोर, छत्तीसगढ़ के शौर्य को मिला 99.99 परसेंटाइल