RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। दरअसल, राजधानी रायपुर में 69 सीबीएसई स्कूल हैं। इन स्कूलों में परीक्षा में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने सीबीएससी की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं। बोर्ड ने कहा है कि कोई भी छात्र मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी प्रतिबंधित वस्तु के साथ पकड़ा जाता है तो उसे 2 साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
इसके अलावा जो स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने में लिप्त पाए जाएंगे, उन्हें वर्तमान और अगले साल की परीक्षा से भी निलंबित कर दिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव…EVM में खराबी के बीच वोटरों की लगी कतारें, रायपुर में कांग्रेस-भाजपा मेयर प्रत्याशी ने भी किया मतदान
नए गाइडलाइन के अनुसार कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, मोबाइल पेन, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि ले जाना प्रतिबंधित है। साथ ही छात्रों को पर्स, डिजाइनर चश्मे, पाउच आदि लाना भी मना है। इसमें डायबिटीज से पीड़ित स्टूडेंट्स को थोड़ी राहत दी गई है। वे खाने का सामान ले जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: UTTAR PRADESH : खेत में मिला नरकंकाल, ब्लाइंड मर्डर केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पांचवीं में 50 और आठवीं में 100 नंबर के होंगे पेपर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पांचवी-आठवीं की परीक्षा 17 व 18 फरवरी से शुरू होंगी। स्कूलों में पांचवीं में 50-50 अंक के 4 और आठवीं में 100-100 अंक के 6 पेपर होंगे। पांचवीं में 40 अंक लिखित और 10 अंक प्रैक्टिकल के होंगे। इसी तरह आठवीं में 80 नंबर लिखित परीक्षा के और 20 अंक प्रयोजना कार्य के होंगे। यह प्रयोजना कार्य स्कूल स्तर पर आयोजित किए जाएगे।
ये भी पढ़ें: पुलिस जवान ने ग्रामीणों पर तानी पिस्टल, वीडियो में धक्का मुक्की कर धमकाते नजर आया, जानें पूरा मामला
शिक्षकों ने बताया कि पांचवी में 5-5 अंक के और आठवीं में 10-10 अंक के दो-दो प्रायोजना कार्य होंगे। परीक्षा का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। बीईओ स्कूल के हिसाब से नॉमिनल रोल नंबर तैयार कर डीईओ को देंगे। इसके बाद हर स्टूडेंट को रोल नंबर मिलेगा। इसे 28 फरवरी तक स्कूल प्रमुखों को दिया जाएगा। 5वीं की परीक्षा सुबह 8 से 10 बजे तक होगी। इसी तरह 8वीं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक होगी।