BHOPAL. 8 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। इसे जया एकादशी भी कहते हैं
मेष: किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। आज सरकारी के साथ ही व्यवसायिक लाभ होने की संभावना है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
श्री यंत्र की पूजा अर्चना करें
वृषभ: मध्यम फलदायी है आज का दिन। मित्रों और स्नेहीजनों से हुई भेंट आनंदप्रद रहेगी। दिन का अधिकांश समय धन सम्बंधित योजना बनाने में ही बीतेगा।
मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें
मिथुन: आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभदायी रहेगा। मित्रों और परिवारजनों का सहयोग मिलेगा। मन में किसी प्रकार का नकारात्मक विचार न लाएं।
सूर्य देव को अर्घ्य दें
कर्क: आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा। मानसिक चिंता भी होगी। वाणी और वर्तन पर संयम रखें। किसी के साथ भ्रांति न हो इसका ध्यान रखें।
श्री राम दरबार की पूजा अर्चना करें
सिंह: सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभप्रद समाचार मिलेंगे। मित्रों के भी शुभ समाचार मिलेंगे। आय में वृद्धि और धन लाभ होगा। मानसिक चिंता रहेगी।
पीपल के पेड की पूजा करें
कन्या: परिजनों के साथ आज आपका संबंध प्रेमभरा रहेगा। व्यवसाय में ऊपरी अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। कार्य तय समय पर पूरे होंगे
नवार्ण मंत्र का जाप करें
तुला: आपका मन चिंताग्रस्त रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिलता और आलस्य रहेगा। संतान के साथ भी मतभेद हो सकता है। मान-सम्मान प्राप्त करने के प्रसंग बनेंगे।
शनि देव की पूजा अर्चना करें
वृश्चिक: आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से अनिष्ट से छुटकारा मिलेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे। मानहानि न हो इसका ध्यान रखें।
विचारों के आदान प्रदान में सावधानी बरतें
धनु: आज किसी नए कार्य की शुरूआत कर सकते हैं । पारिवारिक वातावरण भी आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहेंगे।
शंकर जी को जल चढाएं
ये भी पढ़ें: बागी बिगाड़ रहे चुनावी समीकरण, भाजपा ने 129 और कांग्रेस ने 75 बागियों को किया निष्कासित
मकर : बातचीत करते समय क्रोध पर संयम बरतें। परिवार में किसी नए कार्य के शुभारंभ से उल्लास का माहाैल बना रहेगा। मान सम्मान मिलने की भी संभावना है।
नवग्रह की पूजा करें
कुंभ : कला के प्रति आज आपकी विशेष अभिरुची रहेगी। खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। संतान से संबंधित प्रश्न सताएंगे।
गणेश जी की आराधना करें
मीन : आज अधिक भावनाशील होने से हानि हो सकती है। जमीन, मकान संपत्ति विषयक चर्चा आज न करें। सम्मान भंग न हो इसका ध्यान रखें
किसी असहाय की मदद करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।