RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच परिवारवाद को लेकर वार प्रतिवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा ने आज एक बार फिर से पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए लिखा कि परिवारवाद कांग्रेस के DNA में है। भाजपा ने सोशल मीडिया में पोस्टर जारी कर पोस्ट किया कि नगरीय निकाय चुनाव में दिखा कांग्रेस का परिवारवाद, कांग्रेस के DNA में है परिवारवाद।
भाजपा द्वारा जारी पोस्टर में दिखाया गया है कि कांग्रेस के किन-किन वरिष्ठ नेताओं के परिवार वाले चुनाव लड़ रहे हैं । इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि BJP हार के डर से बौखला गई है। उन्होने भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि BJP पहले ये बताए कि मीनल चौबे दो बार के पार्षद छगन चौबे की पत्नी नहीं है, भाटापारा के नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी अश्वनी शर्मा शिवरतन शर्मा के भतीजे नहीं है, भाजपा के कोषाध्यक्ष नंदन जैन की पत्नी चुनाव नहीं लड़ रही है। उन्होंने भाजपा से पूछा कि क्या ये परिवारवाद नहीं है। भाजपा को परिवारवाद क्या है, इसका अध्ययन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: हमले के बाद इस फिल्म से सैफ अली खान कर रहे वापसी, इस लुक को देकर हो जाएंगे हैरान
इस पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस परिवार वाद से ऊपर नहीं उठ पा रही है, राजनीतिक दल का कार्यकर्ता ये उम्मीद लगाकर बैठता है कि मैं संघर्ष किया हूं, कहीं से पार्षद या मेयर का चुनाव लड़ूं। जब उनकी जगह कोई ऊपर से कोई टपक जाता है तो उसको दुख होता है। किसी की बीबी, किसी के परिवार के सदस्य को टिकट दे दी जाती है तो कार्यकर्ताओं का मन दुखता है।
ये भी पढ़ें: अवैध कोयला लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकांत तिवारी समेत कई आरोपियों की 100 से अधिक चल अचल संपत्ति कुर्क
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के लिए मिले 6925 करोड रुपए, अंदरूनी क्षेत्रों तक होगा रेल का विस्तार