BHOPAL. 4 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है। सप्तमी तिथि मंगलवार देर रात 2 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। 4 फरवरी को रात 12 बजकर 6 मिनट तक शुभ योग रहेगा।
मेष: कॅरियर, कारोबार में सफलता का योग है, जीवनसाथी की ओर से भावनात्मक सहयोग मिलेगा, प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ के संकेत हैं।
किसी मंदिर के निर्माण में मदद करें
वृषभ: ईमानदारी से प्रयास करेंगे तो नौकरी में पदोन्न्ति संभव है, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, पारिवारिक जिम्मेदारियों को सहजता से निभा लेगें।
पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं
मिथुन: कॅरियर में सुधार के लिए जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग मिलेगा, कार्यक्षेत्र में पूरी तन्मयता से कार्य करेंगे, इसका परिणाम भी शाम तक आपको मिलेगा।
गायत्री मंत्र का 21 बार जाप करें
कर्क: यदि अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव लाना चाहते हैं तो अपनी कार्यशैली सुधारें , विचारों के आदान-प्रदान में थोड़ा संयम बरतें।
राम दरबार की पूजा अर्चना करें
सिंह: संतान की ओर से शुभसमाचार की प्राप्ती होगी, संतुलित आहार से सेहत में सुधार होगा, प्रॉपर्टी से जुड़े मसले आज हल हो सकते हैं।
पक्षियों को दाना डालें
कन्या: आज आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे, आमदनी के लिए प्रयास में तेजी लाने की जरूरत है, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की मदद मिलेगी।
किसी नदी में नारियल प्रवाहित करें
ये भी पढ़ें: ‘यूं ही नहीं निकलते मेरे आंसू’ आपकी अदालत में बोली ममता कुलकर्णी, गुरु दक्षिणा के लिए थे 2 लाख उधार
तुला: किसी भी बात को बेवजह तूल न दें, वरिष्ठ लोगों के कार्य को तत्परता से करें नहीं तो परेशानी में फंस सकते हैं, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
51 बार गायत्री मंत्र का जाप करें
वृश्चिक: कारोबार और नौकरी के क्षेत्र में सहजता से कार्य पूरे करें, रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा, आर्थिक परेशानियां कम होंगी ।
भगवान शंकर की पूजा अर्चना करें
धनु: आज बौद्धिक तौर पर आपकी प्रहंसा होगी, नौकरी में तरक्की के आसार हैं, शारीरिक और मानसिक थकान से स्वास्थ्य बिगड़ सकता हे।
सुंदरकांड का पाठ करें
मकर: आज किसी नए कारोबार की शुरूआत कर सकते हैं, रुके हुए कार्यों में तेजी आएगी, विरोधियों को भी पराजय का सामना करना पड़ेगा।
श्री सूक्तम का पाठ करें
कुंभ: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, परिवार का सहयोग मिलेगा, प्रापर्टी और व्यवसाय से जुड़े किसी भी कार्य को आज शुरू न करें।
श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं
मीन: किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले परिवार की राय लें, प्रॉपर्टी से जुड़े पेपरों पर देखकर ही हस्ताक्षर करें, शाम तक बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
घर की देहली की पूजा करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।