BHOPAL. 10 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। एकादशी तिथि शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। 10 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक शुभ योग रहेगा।
मेष: आपके सभी कार्यों में उत्साह और उमंग दिखेगा। पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा। किसी बडे कार्य की शुरूआत से लाभ होगा
श्री सूक्तम के पहले 15 मंत्रों से हवन करें
वृषभ: क्रोध और हताशा की भावना मन पर छायी रहेगी। घर-परिवार की चिंता और खर्च के मामले आपको चिंतित करेंगे, प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में दखल न दें
आत्मविश्वास के लिए नवार्ण मंत्र का जाप करें
मिथुन: नौकरी-धंधे में लाभ का समाचार मिलेगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। निवेश से फायदा होगा
गायत्री मंत्र से 11 आहूितयां दें
ये भी पढ़ें: मुंगेली के कुसुम पॉवर प्लांट हादसे में एक मजदूर की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
कर्क: नौकरीपेशा वाले लाभ और पदोन्नति की आशा रख सकते हैं। आर्थिक मामलों में भटकाव की स्थिति बनेगी, खुद पर नियंत्रण रखें
मां भगवती का ध्यान करें
सिंह: स्वभाव में उग्रता और क्रोध के कारण काम में मन नहीं लगेगा। वाद-विवाद में किसी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
रामदरबार की पूजा करें
कन्या: आज नए कार्य हाथ में लेना हितकर नहीं है। क्रोध को नियंत्रण में रखने के लिए मौन शस्त्र का इस्तेमाल करें।
कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में चली गई 6 लोगों की जान….देखें हादसे का वीडियो
तुला: सार्वजनिक जीवन में महत्ता प्राप्त करेंगे। यश और कीर्ति में वृद्धि होगी। किसी कार्य के संबंध में यात्रा करना पड सकती हैा
नवग्रह का पूजन करें
वृश्चिक: आज आप सुख-शांति के साथ घर में समय बिताएंगे। शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता कार्य करने में उत्साह प्रदान करेगी। लक्ष्मी देवी की कृपा बनी रहेगी।
श्री यंत्र का पूजन करें
धनु: यात्रा-प्रवास का आयोजन स्थगित करने का र्निणय लेना पड सकता है। कार्य निष्फलता हताशा और क्रोध पैदा करेगी। धन-प्राप्ति के लिए अनुकूल दिन है।
संघर्ष से मुंह न मोडे
ये भी पढ़ें: जहां शहीद हुए थे 8 जवान, वहीं अब 13 माओवादियों ने किया सरेंडर, दो पर 5-5 लाख का इनाम
मकर: परिवार में क्लेश मन को व्यथित करेगा। माता का स्वास्थ्य चिंता पैदा कर सकता है। प्रॉपर्टी में निवेश न करें
शनि देव का अभिषेक करें
कुंभ: आज आपका मन बहुत राहत महसूस करेगा। शारीरिक स्वस्थता आपके उत्साह में वृद्धि करेगी। भाग्य वृद्धि का योग है।
पांच दीपों का नदी में दान करें
मीन: आपको खर्च, क्रोध पर संयम रखने की सलाह है। किसी के साथ तकरार होने की संभावना है। आर्थिक मामले या लेन-देन में सावधानी रखें।
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।