MUNGELI NEWS. मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में हुए हादसे को लेकर नया अपडेट आया है। घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसका इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहीं कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, SDRF टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।
बता दें कि मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में आज दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए SP भोजराम पटेल ने कहा है कि मलबे में 3 से 4 लोगों के दबे होने की आशंका है। 2 घायलों को बिलासपुर इलाज के लिए भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में हुए हादसे को लेकर नया अपडेट आया है। घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसका इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, कोर्ट ने 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा
दरअसल, सरगांव स्थित कुसुम फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। लोहा बनाने की फैक्ट्री की चिमनी गिरने से करीबन आधा दर्जन मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, दो मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया था, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में चली गई 6 लोगों की जान….देखें हादसे का वीडियो