SAKTI NEWS. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के देवरघटा गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने शंकर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए अपनी जीभ काटकर भगवान को अर्पित कर दी। और आज दूसरे दिन भी लड़की मंदिर के पास ही है। बताया जा रहा है कि जीभ काटने के बाद छात्रा ने मंदिर में खुद को बंद कर लिया है और साधना में लीन हो गई है। इस घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह पूरा मामला फगुरम चौकी क्षेत्र के देवरघटा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने कागज पर एक संदेश लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि वह दो दिन बाद खुद बाहर आ जाएगी। साथ ही उसने किसी को भी मंदिर में शोर गुल ओर अंदर नहीं आने की चेतावनी दी है। साथ ही उसने लिखा है कि अगर कोई अंदर आया तो चाहे मां हो, पापा हो या अधिकारी उठूंगी तो मार डालूंगी।
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के फगुरम चौकी अंतर्गत देवरघटा गांव में धार्मिक आस्था के कारण एक 11 वीं कक्षा की छात्रा ने कल अपनी जीभ काटकर शिव मंदिर में चढ़ा दी और लड़की जो है आज दूसरे दिन भी वहीं मंदिर के पास ही है। इसकी सूचना पुलिस व स्थानीय प्रशासन को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद डभरा एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व पुलिस की टीम मौके पर पहुँचे हुए थे और लड़की को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी बुलाई गई थी। मगर परिजन अस्पताल ले जाने से मना कर दिए। परिजनों को समझाइस दी जा रही थी मगर परिजन मानने को तैयार नहीं हुए।
ये भी पढ़ेंःतांत्रिक क्रिया करते हुए चार लोग पकड़ाएं, पूर्व सरपंच भी है शामिल, जानें पूरा मामला
मामला धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण ग्रमीणों ने लड़की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। फिलहाल प्रशासन द्वारा उपचार के लिए मौके पर ही डाँक्टर की व्यवस्था की गई है। साथ ही मंदिर के पास पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाया है। वहां देखने लोगों की भीड़ लग रही है।