SAKTI NEWS. सक्ती में आयोजित राऊत नाच महोत्सव में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का अनोखा अंदाज सामने आया है। विधायक रामकुमार यादव राऊत नाच महोत्सव में यादव समाज के टोलियों को नृत्य करते देख अपने आप को रोक नहीं पाए और नृत्य कर रहे यादव समाज के टोलियों के साथ थिरकते नजर आए।

इस दौरान रामकुमार यादव ने कहा की भले ही आज मैं विधायक हूं, मैं तो वहीं रामकुमार यादव हूं जो बचपन में अपने मां-बाप के साथ गाय-भैंस चराने का काम करता था और मेला में जाकर नृत्य करते थे। आज भी वहीं बचपन वाला राऊत नाचा दिल में धड़कता है।

ये भी पढ़ेंः शादी में हर्ष फायरिंग, मातम में बदला जश्न, 13 साल की बच्ची के सिर में लगी गोली
बता दें कि सक्ती में प्रत्येक वर्ष रौताही मेला का आयोजन होता है। रौताही मेला में चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव भी शामिल हुए। इस दौरान रामकुमार यादव भी राउत नाच करते हुए नजर आए। साथ ही रामकुमार नृत्य करते समय अलग ही वेशभूषा में नजर आए।विधायक के राउत नाच ने लोगों का मन मोह लिया।

यह सक्ती का प्रसिद्ध मेला है। पहले यह मेला बुधवारी बाजार में हो रहा था। मगर इस बार यह मेला रेल्वे स्टेशन वार्ड क्रमांक 15 में आयोजन हो रहा है। इस प्रसिद्ध रौताही मेला में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग परिवार समेत बड़ी संख्या में पहुँचते हैं। मेले में आने जाने लोगों के लिए नगर के युवाओं ने अच्छी व्यवस्था की है।


































