BILASPUR NEWS. ठगी के कई मामले सामने आए है। जहां पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की जाती है। शहर में रिटायर्ड अफसर को पोर्नोग्राफी और मनी लाॅन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर 54 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेंःडाॅक्टर भाइयों में हाथापाई, पिता की प्रापर्टी के लिए चल रहा विवाद, पुलिस तक पहुंचा मामला
बता दें, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के अज्ञेयनगर निवासी 71 वर्षीय जय सिंह चंदेल रिटायर्ड अफसर है। बीते जुलाई माह में उनसे ठगी हुई थी। आरोपियों ने 20 दिन के अंदर अलग-अलग किस्तों में रुपये ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद भी फंसाने की धमकी देते रहे। परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू की।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में अब सबके लिए मकान…1650 घर बनेंगे, CM साय ने इन परियोजनाओं का किया शुभारंभ
मोबाइल काॅल्स से तकनीकी जांच में पता चला कि काॅल अलवर राजस्थान व हरियाणा से आए है। बैंक अकाउंट्स सहित अन्य सभी जानकारी भी निकाल कर जांच की गई। फिर एक टीम अलवर व हरियाणा पहुंची। वहां से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस ठगी के मामले में 3 युवक शामिल है। इनमें से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। साइबर ठगों के गैंग का उत्तरी अमेरिका, चाइना व यूरोप से कनेक्शन होने का भी पता चला है। ये युवक खुद को ईडी का अधिकारी बताकर काॅलेज छात्रों को भी धमका चुके है। इतना ही नहीं ये ठग इतने शातिर है कि ठगी किए गए रकम को क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट कर पैसों को सुरक्षित किया है।
एफआईआर भेज कर करते थे ठगी
आरोपी युवक सेलून में काम करते थे और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते है। वे लोगों को एफआईआर की काॅपी आॅनलाइन भेजते थे और उन्हें डरा-धमकाकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। इसी तरह से कई लोगों को भी पहले ठग चुके है।