BILASPUR NEWS. गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाले कई मामले इन दिनों सामने आए है। जहां पर शिक्षकों ने छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किया है। वहीं एक मामला शहर के कोनी क्षेत्र में भी सामने आया हैं। जहां पर ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व प्रताड़ना की छात्रा ने शिकायत दर्ज करायी है। कोनी पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। जहां पर 30 नवंबर को पीड़िता नाबालिक छात्रा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। शिकायत में बताया गया कि पीड़िता कक्षा आठवी की छात्रा है और रिवर व्यू कॉलोनी में ट्यूशन वाले शिक्षक श्रवण कुमार यादव के द्वारा एक साल से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत छात्रा से कर रहा था। घर वालों ने शिकायत में बताया कि छात्रा को शिक्षक ने धमकी दी थी कि किसी को इस बात की शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा।
छात्रा ने शिक्षक के धमकी व लोक लाज के भय से किसी को इस बात को नहीं बताया और एक साल तक प्रताड़ना को सहन करती रही। लेकिन किसी तरह से हिम्मत जुटा कर उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच शुरू किया। कोनी थाना प्रभारी ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी ट्यूशन टीचर श्रवण कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
कई मामले सामने आ रहें
छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों को अंजाम देने का कार्य शिक्षक कर रहे हैं। इस तरह के मामले हाल-फिलहाल में कई सामने आए है। ऐसी घटनाएं समाज पर बुरा प्रभाव भी छोड़ रही है और गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकीत भी कर रहे हैं।