BILASPUR NEWS. चोरी या ठगी की घटनाओं में अक्सर ही युवक शामिल होते हैं ऐसे में अंदाजा लगाया नहीं जा सकता की भोली-भाली लड़कियां कभी चोरी या अन्य घटनाएं कर सकती है लेकिन शहर में एक मोबाइल दुकान से दो लड़की ने दो महंगे मोबाइल को चोरी कर फरार हो गई है। लड़की ने दुकानदार को बातों में उलझा लिया और मौका पाकर फरार हो गई। दुकान संचालक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।
ये भी पढ़ेंःCGPSC के नतीजे जारी…242 उम्मीदवार बनेंगे अफसर, फरवरी और जून में हुई थी मेंस परीक्षा
बता दें, मामला तिफरा क्षेत्र का है। जहां पर ओवर ब्रिज के पास स्थित अजीज मोबाइल दुकान में मोबाइल खरीदने के लिए पहुंची। युवती ने दुकान संचालक को अपने बातों में फंसाते हुए महंगे मोबाइल देखे। मोबाइल दुकान संचालक शाहिदा परवीन से कई मोबाइल दिखाने के लिए कहा। शाहिदा ने कई मोबाइल दिखाए। इस दौरान युवती ने मोबाइल ईएमआई पर लेने की प्रक्रिया के विषय में जानना चाहा। इस पर शाहिदा ने उसे प्रक्रिया बताया। इस तरह से बातों में उलझा कर युवती ने दो महंगे मोबाइल को अपने पास रख लिया और वहां से फरार हो गई।
ये भी पढ़ेंःकुख्यात नक्सली कमांडर छोटू खैरवार की हत्या, साथियों ने ही गोली मारकर उतारा मौत के घाट
यह घटना इतनी जल्दी हुआ कि संचालक को भी उस समय कुछ समझ नहीं आया। बाद में जब उसे मोबाइल चोरी होने का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। चोरी की गई मोबाइल महंगे है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें यह घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी में स्कूटी में सवार हो कर दो युवतियां जाती दिख भी रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी की पहचान कर पकड़ने की उम्मीद जता रही है।
चोरों के हौसले बुलंद
शहर में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। दिन-दहाड़े भी चोरी व लूट की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। कुछ पूर्व ही सरकारी अधिकारी से गोलबाजार में 3 लाख 50 हजार की लूट हुई थी। वहीं अब इस घटना से भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।